जयपुर 05 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेल प्रेमियों के बहुप्रतीक्षित राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलिंपिक खेल-2023 की शुरुआत की। स्टेडियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में श्री गहलोत ने प्रदेश की पंचायतों और नगर निकाय में वर्चुअली इन खेलों की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजस्थान में प्रतिभाओं की कमी नहीं बताते हुए कहा कि राज्य के हर खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले, इसलिए इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहली बार शहरी और ग्रामीण ओलिंपिक खेलों की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि पिछली बार ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए तीस लाख लोगों ने पंजीयन कराया और इस बार एक साथ हो रहे ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों में 58 लाख से ज्यादा खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया। इस मौके श्री गहलोत ने कबड्‌डी के उद्घाटन मैच में टॉस भी किया। यह मैच मंत्री-विधायकों के बीच खेला गया।...////...