जयपुर 10 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का गुरुवार को यहां शुभारंभ किया। पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को मुफ्त में स्मार्टफोन मिलेंगे। इस अवसर पर बिड़ला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इसकी शुरुआत करने के बाद श्री गहलोत ने कहा कि उन्हें खुशी है कि बजट में जो घोषणा की थी वह आज मूर्त रुप लेने जा रही है। उन्होंने कहा “यह हमारी सरकार की बहुत बड़ी खूबी है कि जो वादे हम करते है उन्हें निभाते है। उन्होंने कहा कि अभी 50 प्रतिशत वादे पूरे हो चुके है और सितंबर तक 70 प्रतिशत वादे पूरे हो जायेंगे और दिसंबर तक 90 प्रतिशत वादे पूरे कर लिए जायेंगे, यह भी एक रिकॉर्ड होता है।...////...