10-Jul-2022 07:35 PM
1234655
जयपुर, 10 जुलाई (AGENCY) राजस्थान के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 11 नए खेल स्टेडियम के लिए 16 करोड़ 50 लाख रूपए के प्रस्ताव का अनुमोदन तथा शहरी जल प्रदाय योजना नोहर (हनुमानगढ़) के संवर्धन कार्य के लिए 16.98 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
प्रस्ताव के अनुसार गिर्वा (उदयपुर), केरू (जोधपुर), हिण्डौन (करौली), धोद (सीकर), परबतसर (नागौर), परसरामपुरा (झुंझुनूं), बानसूर (अलवर), रूपवास (भरतपुर), उच्चैन (भरतपुर), तारानगर (चूरू) तथा बगरू (जयपुर) में नए खेल स्टेडियम का निर्माण होगा। प्रत्येक स्टेडियम के निर्माण पर एक करोड़ 50 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे। स्टेडियम का निर्माण राजस्थान राज्य सड़क निर्माण एवं विकास निगम (आरएसआरडीसी) एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।
श्री गहलोत के इस निर्णय से नए बनने वाले सभी खेल स्टेडियमों में 200 मीटर का सिंडर एथेलेटिक ट्रैक, बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल, खो-खो व कबड्डी के मैदान आदि खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी। साथ ही ढ़ांचागत सुविधाओं के रूप में स्टेडियम कार्यालय की बिल्डिंग, टॉयलेट ब्लॉक, ट्यूबवेल, आन्तरिक सड़कें व चारदीवारी आदि का निर्माण भी होगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट में प्रदेश के विभिन्न जिलों में नए खेल स्टेडियमों का निर्माण करने की घोषणा की थी।
इसी तरह मुख्यमंत्री ने शहरी जल प्रदाय योजना नोहर (हनुमानगढ़) के संवर्धन कार्य के लिए 16.98 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इससे नहरबंदी के समय पानी की मांग को पूरा करने के लिए रॉ वाटर स्टोरेज क्षमता सात दिन से बढ़कर 30 दिन हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि यह परियोजना सतही जल पर आधारित है एवं इसका जल स्रोत इन्दिरा गांधी नहर से है। उक्त प्रस्ताव के अनुसार स्वीकृत राशि में पांच वर्ष की संचालन एवं संधारण राशि सम्मिलित है। इससे नोहर शहर और आसपास के आठ गांवों में पानी उपलब्ध हो सकेगा।...////...