17-Aug-2023 08:43 PM
1234652
कोटा,17 अगस्त (संवाददाता) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश में सड़कों के लोकार्पण, शिलान्यास के गुरूवार को राज्य स्तरीय समारोह में कोटा जिले के पांच सड़क विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। जिले के जिन पांच सड़क विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है,उनमें सांगोद विधानसभा क्षेत्र में दरा, कनवास, आजादपुरा सड़क का 22 किलोमीटर तक सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य लागत 22.21 करोड़ रुपए होगी। इसी क्षेत्र में 17 करोड़ लागत से ढोटी-बालाजी की थाक-भौंरा-सुल्तानपुर-निमोदा-उजाड़ रोड़ का 10.50 किलोमीटर लम्बाई में सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण का कार्य का शिलान्यास किया गया। सूत्रों ने बताया कि अमझार-मरवाड़ा-नयागांव-खेड़ली-चेचट रोड 40 करोड़ लागत से 67 किलोमीटर लम्बाई में, पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में 34.85 करोड़ लागत से आयना- विजयपुरा -अरनिया-निमोदा खेड़ा सड़क 15.50 किलोमीटर तथा लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र में 17 करोड़ लागत से कोटा-कैथून-सांगोद-बपावर-छबड़ा-धरनावदा रोड़ 5.90 किलोमीटर लम्बाई में चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया।जिला मुख्यालय पर वीसी के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।...////...