उदयपुर, 27 जून (संवाददाता) राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने राज्य की गहलोत सरकार पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह कन्हैया लाल हत्याकांड के पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं सम्बल प्रदान नहीं कर पा रही हैं। श्री जोशी ने आज यहां एक वर्ष पहले हत्या की गई कन्हैयालाल के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही। इससे पहले उन्होंने ‌कन्हैयालाल के परिजनों से मुलाकात की और हरसंभव सहायता के लिए आश्वस्त किया।...////...