जयपुर, 03 मार्च (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों ने आज यहां मुलाकात की। श्री गहलोत से मुख्यमंत्री निवास पर मिले इन अधिकारियों में होंडा कार्स के सीईओ ताकुया सुमुरा, निदेशक श्री प्रवीण परांजपे, मुख्य वित्तीय अधिकारी हाइडनोरी आसीकावा, निदेशक शिनया मियामोटो एवं उपाध्यक्ष पियूष मित्तल शामिल थे।...////...