भरतपुर 03 अप्रेल (संवाददाता) राजस्थान के भरतपुर में सोमवार को शहर की दूसरी जनता क्लिनिक का लोकार्पण तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग ने किया। डॉ गर्ग ने इस अवसर पर राजस्थान को स्वास्थ्य की दृष्टि से समृद्ध बनाने के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा निरन्तर किये जा रहे प्रयासों का जिक्र करते बताया कि भरतपुर में 10 जनता क्लिनिक खोली जायेगी जिसमें से दो शुरु हो चुकी है तथा दो का शुभारंभ आगामी सप्ताह में हो जायेगा। उन्होंने बताया कि जयपुर के बाद भरतपुर में जनता क्लिनिकें खोली जा रही हैं ताकि गरीब एवं दूरदराज के रोगियों को निःशुल्क उपचार की सुविधा मिल सके। उन्होंने शहर सौन्दर्यकरण के लिये 25 करोड़ और हीरादास एवं सेवर कुण्डा के लिये 6 करोड़ की स्वीकृती की जानकारी देते बताया कि खोली जा रही इन जनता क्लिनिकों के माध्यम से लोगो को सामान्य एवं मौसमी बीमारियों के इलाज के लिये नजदीक स्थान पर उपचार की सुविधा मिल सकेगी।...////...