22-Apr-2022 05:42 PM
1234766
भाेपाल, 22 अप्रैल (AGENCY) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सभी सरकारें हमेशा गरीब कल्याण के क्षेत्र में काम करती हैं।
श्री शाह ने आज यहां तेंदूपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनाते समय कहा था कि भाजपा सरकार आदिवासियों, अनुसूचित जाति-जनजाति और वंचितों की सरकार है। भाजपा की सभी सरकारें हमेशा गरीब कल्याण के क्षेत्र में काम करती हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सभी को घर, शौचालय, बिजली जैसी आधारभूत सुविधाएं देने का संकल्प लिया है। अब हर घर जल का प्रयोग भी शुरु हो गया है।
केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री शाह ने कहा कि आज का दिन आदिवासी कल्याण के लिए ऐतिहासिक है। मध्यप्रदेश के 925 में से 827 वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में बदल दिया गया है।
वनवासी कल्याण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा करते हुए श्री शाह ने कहा कि उनकी जबलपुर यात्रा के दौरान श्री चौहान ने आदिवासियों के लिए 17 घोषणाएं की थीं। इन घोषणाओं में से लगभग सभी पर काम शुरु हो गया है। इसी दौरान उन्होंने वहां मौजूद वनवासियोंं से सवाल किया कि घोषणाओं की पूर्ति के बारे में जवाब मांगा चाहिए या नहीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घोषणा की कि अब तेंदूपत्ता तुड़वाई के लिए पूर्व के 250 रूपए प्रति 100 गड्डी के स्थान पर 300 रुपए प्रति 100 गड्डी की दर से राशि दी जाएगी।
स्थानीय जंबूरी मैदान में आयोजित इस सम्मेलन में श्री शाह और श्री चौहान के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, विजय शाह, अरविंद भदौरिया के साथ भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह भी मौजूद रहीं।...////...