16-Dec-2023 09:51 PM
1234661
जयपुर, 16 दिसम्बर (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब तक पहुंचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि गरीब की सेवा, वंचितों का सम्मान हमारा मूल मंत्र है। श्री शर्मा शनिवार को जयपुर के महारानी कॉलेज परिसर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शुभारंभ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का जो सपना हमने संजोया है, उसे सबके साथ और सबके विश्वास से साकार करने की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हमारी सरकार का मूल मंत्र गरीब की सेवा तथा वंचितों का सम्मान है। इसी क्रम में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ हो रहा है।” इस अवसर पर श्री मोदी ने वीसी के माध्यम से राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना तथा मिजोरम में ‘विकसित भारत संकल्प रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।...////...