डूंगरपुर 26 फरवरी (संवाददाता) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डा० मोहन भागवत ने ग्राम विकास को समाज की गतिविधि बताते हुए कहा है कि शासन से सहायता की आशा रखने के स्थान पर हमें समाज का जागरण कर आत्मनिर्भर बनना है और ग्राम विकास अपने बलबूते करना है। डा भागवत ने भेमई गांव में प्रभात ग्राम विकास मिलन के समापन सत्र में आज यहां यह बात कही। उन्होंने कहा कि सारे समाज को हर क्षण अपना मानना है, इसके द्वारा समाज के आचरण में परिवर्तन लाना और नित्यसिद्व संगठित समाज तैयार करना है।...////...