अजमेर, 01 सितम्बर (संवाददाता) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि देश में पहली बार राजस्थान में एक साथ उन्नीस नए जिलों के सृजन का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है और अब हम मिलकर आगे बढ़ेंगे और राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे। श्री गहलोत शुक्रवार को नवसृजित जिले ब्यावर के राजकीय सनातन धर्म महाविद्यालय परिसर में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का अवलोकन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से मांग और जनता के राज्य सरकार के प्रति अटूट विश्वास से ब्यावर को जिला बनाया गया है। देश में पहली बार राजस्थान में एक साथ नए जिलों के सृजन का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। इससे आमजन की मुख्यालय से दूरियां कम हो गई है।...////...