बीकानेर 07 सितंबर (संवाददाता) हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला एक दिवसीय यात्रा पर 9 सितम्बर को बीकानेर आएंगे। चौटाला परिवार के निजी प्रवक्ता रमेश चौधरी ने बताया कि स्वर्गीय चौधरी देवीलाल चौटाला की 110 वीं जयंती पर 25 सितम्बर को राजस्थान के सीकर में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला निमंत्रण देने अपने पैतृक जिले बीकानेर आएंगे। वे यहां हल्दीराम प्याऊ से आगे सागर रोड़ पर स्थित रुखमणी निवास में पत्रकारों से बातचीत भी करेंगे।...////...