IAS टीना डाबी की बहन रिया के नाम से सोशल मीडिया में ठगी
08-Nov-2021 12:30 PM 1234643
जयपुर. आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) की छोटी बहन एवं यूपीएससी परीक्षा 2020 परीक्षा में 15वीं रैंक पाने वाली रिया डाबी (IAS Ria Dabi) के नाम से सोशल मीडिया में ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. खुद आईएएस रिया डाबी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इसका खुलासा करते हुये अपने फॉलोवर्स को चेताया है. रिया डाबी ने अपने इंस्टाग्राम एकांउट पर इस फर्जीवाड़े का खुलासा कर अपने फॉलावर्स से कहा है कि वे इससे सतर्क रहें. रिया डाबी के नाम से किसी ने फेक एकाउंट बनाकर उसमें कहा है कि सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की सहायता के लिये एक ग्रुप बनाया गया है. इसमें स्टेडी मैटिरियल के नाम पर 100 रुपये का पेटीम करने को कहा गया है.इस मामले को लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा की रिया डाबी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस ठगी वाले मैसेज का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुये लिखा है कि कृपया इस फेक एकाउंट से सावधान रहें. उनके नाम से बनाया गया फेसबुक पेज एकाउंट फर्जी है. यह उनका फेसबुक एकाउंट नहीं है. इसे अनफॉलो करें. यह लिखा है फेक एकाउंट के मैसेज में रिया डाबी ने इस फेक एकांउट के जरिये जो मैसेज फैलाया जा रहा है उसके स्क्रीन शॉट को अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में शेयर किया है. इसमें लिखा हुआ है कि आईएएस परीक्षा की तैयारी करने वाले गंभीर अभ्यर्थियों के लिये पेज क्रियेट किया गया है. इसमें प्रतिदिन नोट्स और अन्य अपडेट शेयर किये जायेंगे. अगर कोई इससे जुड़ा चाहता है वो सीधे मैसेज कर सकता है. इसके लिये 100 रुपये का पेटीएम या फिर फोन पे करने के लिये कहा गया है. रिया ने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया में 15वीं रैंक हासिल की है उल्लेखनीय है कि रिया डाबी ने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया में 15वीं रैंक हासिल की है. रिया डाबी का इस परीक्षा के लिये यह पहला प्रयास था. अपने पहले प्रयास में 15वीं रैंक लाकर रिया डाबी इन दिनों काफी चर्चा में है. इस परीक्षा में सफल होने के बाद रिया डाबी भी अपनी बड़ी बहन टीना डाबी की तरह सोशल मीडिया में एक्टिव हो गई है. उनकी इसी सक्रियता का फायदा उठाते हुये किसी ने उनके नाम से फेक एकाउंट बना डाला. रिया डाबी भी सोशल मीडिया में पॉपुलर हो रही हैं रिया डाबी यूपीएससी के बैच 2016 की टॉपर आईएएस टीना डाबी की छोटी बहन है. भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी टीना डाबी काफी चर्चित शख्सियत है. राजस्थान कैडर की आईएएस टीना डाबी खुद सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ी है. रिया भी अपने बहन के नक्शे कदम पर चलते हुये सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर हो रही है. crime Ria Dabi Tina Dabi..///..ias-tina-dabis-sister-riya-cheated-in-social-media-326961
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^