नियमों पर नहीं दिया ध्यान तो नहीं देख पाएंगे क्रिकेट मैच
10-Nov-2021 12:45 PM 1234650
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 17 नवंबर को भारत बनाम न्यूजीलैण्ड टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (India Vs New Zealand T20 Match) का आयोजन होगा. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में होने जा रहे इस मैच के लिये दर्शकों को इस बार कीमत कुछ ज्यादा चुकानी पड़ेगी. वहीं मैच देखने के लिये स्टेडियम में एंट्री के लिये दर्शकों को कोविड-19 के प्रोटोकोल (Covid-19 Protocol) की पालना करनी होगी. स्टेडियम की पूरी क्षमता के अनुसार यहां दर्शक आ सकेंगे. इस बार टिकट की न्यूनतम कीमत 1000 रुपये होगी. एक हजार से लेकर 15 हजार रुपये तक की टिकट पेटीएम पर उपलब्ध रहेंगी. टिकट 11 नवंबर से ऑनलाइन खरीदें जा सकेंगे.राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से मैच के लिये दर्शकों को लेकर गृह विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया था. गृह विभाग ने इसे लेकर आरसीए को पूरी क्षमता के साथ दर्शकों के प्रवेश के लिये अनुमति दे दी है. गृह विभाग की ओर से मैच के दौरान कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिये आरसीए को दिशा-निर्देश दिये गये हैं. गृह विभाग ने दिये हैं ये निर्देश एसोसिएशन को गृह विभाग से मिले दिशा-निर्देशों के तहत मैच के दौरान दर्शकों को कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए मास्क का अनिवार्य उपयोग करना होगा. सेनेटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग, बंद स्थानों पर उचित वेंटीलेशन जरुरी होगा. वहीं स्टॉफ, दर्शकों और खिलाडियों के लिये वेक्सीनेशन की कम से कम एक डोज लगी होनी जरुरी है. करीब आठ साल बाद हो रहा है जयपुर में अंतरराष्ट्रीय मैच आरसीए के सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि जयपुर में लगभग 8 साल बाद आगामी 17 नवंबर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित हो रहा है. इंडिया-न्यूजीलैंड T20 अंतरराष्ट्रीय मैच के आयोजन में पूरी दर्शक क्षमता को ध्यान में रखते हुए करोना से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी सभी दिशा निर्देशों की पालना कराया जायेगा. कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगी होने चाहिये सचिव शर्मा ने बताया कि जो भी दर्शक मैच देखना चाहते है वे कोरोना वैक्सीन की कम से कम पहली खुराक अवश्य लिये होना चाहिये. इसके साथ ही वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं लेने वाले दर्शकों को मैच शुरू होने से पूर्व 48 घंटे के अंदर की RTPCR Negative रिपोर्ट लाना जरूरी होगा. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का पहुंचने का सिलसिला हुआ शुरू आरसीए ने मैच को लेकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां बांट दी हैं. आरसीए ने पदाधिकारियों और स्टाफ को जिम्मेदारी देते हुए विवेक व्यास को ऑपरेशन मैनेजर नियुक्त किया गया है. आरसीए में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी तीन दिन के लिए क्वारेटांइन में रहेंगे. इसके बाद अभ्यास-सत्र में पसीना बहाएंगे. खिलाड़ियों को कोविड के कारण बायो बबल में रखा गया है. matche..///..if-you-do-not-pay-attention-to-the-rules-you-will-not-be-able-to-watch-cricket-matches-327337
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^