भोपाल, 25 मई (संवाददाता) मध्यप्रदेश के इंदौर में विवादित पर्चे बांटे जाने के मामले में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और भय का माहौल बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के आदेश दिए हैं। जिन लोगों ने भी परचे फेंककर भ्रम और भय का माहौल बनाने की कोशिश की है, उन सब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।...////...