20-Jan-2023 07:32 PM
1234634
उदयपुर 20 जनवरी (संवाददाता) इन्टरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस द्वारा झीलों की नगरी उदयपुर में चीरवा गांव में बनने वाले इस्कोन मंदिर श्रीश्री राधा गिरधारी उपवन का 22 जनवरी को शिलान्यास किया जायेगा।
इस अवसर पर गोपालकृष्ण गोस्वामी महाराज एवं देवकीनंदन प्रभु महाराज मौजूद रहेंगे। परियोजना निदेशक मदन गोविंदा दास ने बताया कि इस्कॉन एक वैश्विक संगठन है जो सनातन धर्म की रक्षा, प्रचार, समर्थन और उन्नति के लिए काम करता है और उसी प्रयास में, उदयपुर में एक बहुत ही अनूठा और प्रतिष्ठित सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्र, इस्कॉन कोवे (वैदिक केंद्र और योग केंद्र) के साथ आ रहा है। एक बहुत ही प्रमुख और महत्वपूर्ण स्थान पर, मोहनपुरा, चिरवा में एक पहाड़ी के ऊपर, यह स्थान शांति और निकटता का आदर्श संगम बनेगा।
उन्होंने बताया कि नाथद्वारा और एकलिंगजी के करीब स्थित यह परियोजना न केवल उदयपुर के निवासियों की सेवा करेगी बल्कि भारत और शेष विश्व के लोगों को भी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक प्रेरणा प्रदान करेगी। यह परियोजना लोगों को भारत और विशेष रूप से राजस्थान की सबसे गौरवशाली पारंपरिक और आध्यात्मिक संस्कृति से और राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को पूरी दुनिया के सामने उजागर करेगी। यह विशेष रूप से नाथद्वारा और एकलिंगजी जैसे स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देगा।
सतिन्दर महाजन ने बताया कि यह प्रतिष्ठित मंदिर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा और उदयपुर और राजस्थान को गौरवान्वित करेगा। राजस्थान के लोगों विशेष रूप से राजस्थान के बच्चों, कलाकारों और किसानों को वैश्विक दर्शकों के लिए पारंपरिक कला, शिल्प और जैविक कृषि तकनीकों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। इस परियोजना में आसपास के गांवों के ग्रामीण विकास की योजना भी है।...////...