जयपुर 05 मार्च (संवाददाता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को हुए जाट महाकुंभ में प्रदेश में जाट मुख्यमंत्री होने की मांग उठी। जाट महाकुंभ को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि जिस प्रकार से कौम की हिस्सेदारी है उस हिसाब से राजनीति में उसकी नम्बर वन सीट होनी चाहिए। उन्होंने कहा “किसान एवं जाट का बेटा मुख्यमंत्री होना चाहिए, यह हमारी मांग है। उन्होंने कहा कि राजनीति के लोगों को यह बोलते हुए डर भी लगता है लेकिन रामेश्वर डूडी को डर नहीं लगता और आज वह मांग करते हैं कि राजस्थान का आने वाला मुख्यमंत्री किसान एवं जाट का बेटा होना चाहिए।...////...