जबलपुर में 100 करोड़ की लागत से बनेगा रानी दुर्गावती का भव्य स्मारक : शिवराज
18-Sep-2023 04:31 PM 1234792
जबलपुर, 18 सितंबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर कहा कि जबलपुर में लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से रानी दुर्गावती का स्मारक बनाया जाएगा। श्री चौहान ने यहां आयोजित शंकर शाह-रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जबलपुर में मदन महल पर जो जमीन है, उस पर लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से रानी दुर्गवाती का स्मारक बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन ही शंकर शाह-रघुनाथ शाह को तोपों के मुंह पर बांध कर उड़ा दिया गया था, ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि उन्होंने कहा कि वे गुलामी स्वीकार नहीं करेंगे और अंग्रेजों को भारत से बाहर जाना पड़ेगा। इसीलिए दोनों ने पूरे मध्यप्रदेश, विशेषकर गोंडवाना अंचल में संघर्ष का बिगुल फूंका था। संघर्ष भी ऐसा कि अंग्रेज घबरा गए, उन्हें लगा कि अगर ये जिंदा रह गए तो अंग्रेज खदेड़ दिए जाएंगे, भारत की धरती पर पैर टिक नहीं पाएंगे। इसलिए क्रांति को कुचलने की कोशिश की। उसी कड़ी में राजा साहब (शंकर शाह) और कुँवर साहब (रघुनाथ शाह) को जिंदा तोपों से बांध कर उड़ा दिया गया। समारोह काे संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि दो साल पहले राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के अवसर पर उन्होंने 14 घोषणाएं की थीं। ये कहते हुए खुशी है कि गरीब और आदिवासी भाई-बहनों की जिंदगी बदलने के लिए सरकार ने वो 14 घोषणाएं पूरी कर दी हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^