05-Jan-2023 08:31 PM
1234645
जैसलमेर 05 जनवरी (संवाददाता) राजस्थान के जैसलमेर में आगामी आठ से 12 जनवरी तक होने वाली रक्षा मंत्रालय की स्टेंडिंग कमेटी ऑफ डिफेंस की विजिट हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस स्टैंडिंग कमेटी के राहुल गांधी भी सदस्य हैं, ऐसे में यह संभावना व्यक्त की जा रही हैं कि वे इस कमेटी का हिस्सा बनने के लिये राहुल गांधी पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर एवं जैसलमेर जिलो की यात्रा में आ सकते हैं।
राजस्थान के खुफिया विभाग द्वारा इस संबंध में जारी एक एलर्ट संदेश के तहत यह जानकारी दी गई हैं कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी सात जनवरी को जोधपुर जिले की यात्रा में रहेंगे एवं आठ से 10 जनवरी तक जैसलमेर एवं पोकरण की यात्रा पर रह सकते है। हालांकि प्रशासन द्वारा उनके संभावित किसी दौरे को देखते हुये उनकी यात्रा की तैयारियां की जा रही हैं।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्रालय की स्टेंडिंग कमेटी ऑफ डिफेंस के चेयरपर्सन राज्यसभा सांसद जुआल ओराम के नेतृत्व में 31 सदस्यीय कमेटी आगामी 8 से 12 जनवरी तक जैसलमेर की यात्रा पर आ रही है। यह कमेटी जैसलमेर के पोकरण फायरिंग रेन्ज का दौरा कर वहां भारतीय सेना के फायर पावर क्षमता की गतिविधियों की विटनेस बनेंगी तथा जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में स्थानीय सैन्य अधिकारियों द्वारा सेना के ऑपरेशनल गतिविधियों, अन्य सैन्य क्रियाकलाप व पूरे बोर्डर बेल्ट में रक्षा सरंचना के बारे में ब्रीफिंग देगी।
यह कमेटी भारत पाकिस्तान 1971 युद्व के भारत के शौर्य व बहादुरी के कारनामों के गवाह बने हुवे लोंगेवाला बैटल फील्ड का भी दौरा करेगी। उनके तनोट क्षेत्र में जाकर भी बी.एस.एफ के क्रियाकलापों को देखने के साथ बी.एस.एफ जवान, अधिकारियों से पूरे बोर्डर बेल्ट ब्रीफिंग लेने की संभावना है।...////...