22-Oct-2023 07:46 PM
1234652
मुरैना, 22 अक्टूबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी एवं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज कहा कि जनता इस बार मतदान के दिन मेरा ‘वकालतनामा’ लगा दे तो वे पूरी ताकत के साथ क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे। श्री तोमर ने यह बात आज यहां बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलनों में उपस्थित भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। श्री तोमर ने कह कि जब दिमनी-अंबाह क्षेत्र की जनता ने एक अच्छे वकील (विधायक) को चुना, तो क्षेत्र में मेरे द्वारा बड़े स्तर पर विकास कार्य भी कराए गए। इस बार दिमनी क्षेत्र की जनता मेरा ही ‘वकालतनामा’ लगवा दे तो वे पूरी ताकत के साथ क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा को जिताने के लिए कार्यकर्ता बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट का गहन अध्ययन करें और भाजपा के पक्ष में मतदान कराएं।आज दिमनी क्षेत्र के सम्मेलन का आयोजन सुबह 11 बजे खुर्द गांव स्थित चुनाव कार्यालय पर हुआ। जबकि अंबाह विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कस्बा अंबाह स्थित जीएनटी गार्डन में दोपहर 2 बजे हुआ। कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीति में कोई पद छोटा नहीं होता। भाजपा कार्यकर्ता छोटे पद से काम करते हुए संगठन में किसी भी बड़े पद तक पहुंच सकते है। एक कार्यकर्ता (नरेन्द्र सिंह तोमर) के रूप में वे और आप (कार्यकर्ता) बराबर हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई पद स्थायी नहीं होता सिर्फ कार्यकर्ता ही स्थायी रहता है। उन्होंंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय कहते थे कि काम इस प्रकार करना चाहिए कि जो आज हमारे विरोधी है वे भविष्य में हमारे समर्थक बन जाएं और जो आज हमारे समर्थक हैं वे भविष्य में हमारी पार्टी के कार्यकर्ता बनें। इन सम्मेलनों में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रघुनाथ कुलकर्णी दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, कानपुर कैंट के पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ योगेशपाल गुप्ताचुनाव प्रबंधन समिति के जिला संयोजक वल्लभ दंडोतिया दिमनी विधानसभा प्रभारी राम भरोसी राजपूत अंबाह विधानसभा प्रभारी गजेंद्र सिंह तोमर ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष गिरराज दंडोतिया, पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर इफको के डायरेक्टर अरुण सिंह तोमर अंबाह प्रत्याशी कमलेश जाटव पूर्व मंत्री मुंशीलाल, पूर्व जिलाध्यक्ष प्यारे सिंह तोमर जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह भदोरिया दिमनी मीडिया प्रभारी अपनेश तोमर आदि उपस्थित थे। बूथस्तरीय सम्मेलनों में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए श्री तोमर ने कहा कि कार्यकर्ता अपनी पोलिंग पर रोजाना 2-3 घंटे काम करें और वोटर लिस्ट का गहन अध्ययन करें। जो वोटर बाहर हैं, उनको फोन नंबर, पते के साथ सूचीबद्ध करने के साथ-साथ भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए आग्रह करे।...////...