जयपुर के मालवीयनगर में श्री नवदुर्गा सप्तशती नवचंडी महायज्ञ
14-Oct-2023 07:04 PM 1234652
जयपुर 14 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान की राजधानी जयपुर के मालवीयनगर में नवरात्रा के अवसर पर लक्ष्मीजी को प्रसन्न करने के लिए रविवार को श्री नवदुर्गा सप्तशती नवचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजक एवं ज्योतिषी आचार्य डॉ. लवभूषण ने आज यहां मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि मालवीयनगर के सेक्टर-12 में श्रीमालेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को सुबह नौ से अपराह्न दो बजे तक श्री नवदुर्गा सप्तशती नवचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। डॉ लवभूषण ने बताया कि महायज्ञ के लिए नौ हवन यज्ञ कुंड बनाए गए हैं। इसमें 11 विद्धान पंडित पूजन, हवन एवं नवचंडी का पाठ करेंगे। सुबह नौ बजे पूजन के पश्चात श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी का भी आयोजन होगा। सांय करीब पांच बजे यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^