जयपुर, 09 जुलाई (संवाददाता) देश के प्रसिद्ध एवं सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप के 132वें संस्करण के तहत डूरंड कप के बारे में जानकारी एवं इसकी ट्राफियों को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित ट्रॉफी यात्रा आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुरु की गई। भारतीय सेना के 61 सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल राय सिंह गोदारा एवं अन्य गणमान्य लोगों ने इस ट्रॉफी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्राफी यात्रा के जरिए जयपुर के विभिन्न स्थानों पर डूरंड कप की ट्राफियां प्रदर्शित की जा रही है। इस मौके राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित उद्धाटन समारोह में मेजर जनरल गोदारा, एसएम-वीएसएम रिटायर्ड जनरल के के रेप्सवाल, रिटायर्ड ब्रिगेडियर कुलदीप गुलिया और डूरंड कप समिति के नोडल ऑफिसर कर्नल नवनीत सिंह थिआरा विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद थे।...////...