06-Apr-2022 06:44 PM
1234663
जयपुर 06 अप्रैल (AGENCY) राजस्थान की राजधानी जयपुर में सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज मैदान में चल रही चिकित्सा विभाग की मेडिफेस्ट-2022 प्रदर्शनी के दूसरे और आखिरी दिन बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और इसकी प्रशंसा की।
इसमें आमजन के साथ नर्सिंग और मेडिकल शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों ने बड़ी तादात में शिरकत की और राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
प्रदर्शनी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल शिक्षा और सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज द्वारा लगाई 60 से ज्यादा स्टालें लगाई गईं। इनमें गत तीन वर्षों में विभाग द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री जांच योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य योजना, चिरंजीवी जननी सुरक्षा योजना, चिरंजीवी 108/ 104 एंबुलेंस सेवाएं, चिरंजीवी बाइक एंबुलेंस सेवा, ई संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा, वैलनेस सेंटर, सहित कई योजनाओं से जुड़े लाइव मॉडल व पोस्टर प्रदर्शित किए। इसके अलावा प्रदेश के 30 जिलों में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा किए गए कार्यों को भी दर्शाया गया। प्रदर्शनी में चिकित्सा में आ रहे नई तकनीकों और नवाचारों से भी आमजन को जागरूक किया गया।
प्रदर्शनी में आईपीडी का मॉडल खासा चर्चा में रहा। आने वाले ज्यादातर लोगों ने मॉडल के साथ अपनी फोटो खिंचवाई व इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल की। छात्र-छात्राओं में खासतौर पर एयर एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर लैंडिंग के बारे में विशेष उत्सुकता देखी गई।
उल्लेखनीय है कि 24 मंजिला बनने वाले इस आईपीडी टावर पर आसानी से हेलीकॉप्टर उतारा जा सकेगा जिससे ऑर्गन ट्रांसप्लांट और इमरजेंसी में सुविधा मिल सकेगी।...////...