जयपुर 13 अक्टूबर (संवाददाता) सूचना और प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो जयपुर की ओर से आज वायु सेना केंद्र जयपुर के अधिकारियो और स्टॉफ के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक संतोष वेंकटरमन ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। साथ ही टेलीमानस ऑन लाइन हेल्थ सर्विस के बारे में भी बताया जहां मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित साथ ही टेली मानस टेली कंसलटेंशन की ऑन लाइन सुविधा प्रदान की जाती है।...////...