भोपाल, 26 जून (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा आज शाम दो दिवसीय प्रवास पर यहां पहुंचे। श्री नड्डा का यहां स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने स्वागत किया। श्री नड्डा कल सुबह यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पहले श्री नड्डा आज देर शाम यहां मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मोदी सरकार के नौ वर्ष के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात वे स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला में अपना संबोधन देंगे।...////...