भोपाल, 20 जुलाई (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार को यहां आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश से संबंधित वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने आज यहां बताया कि श्री नड्डा अपनी यात्रा के दौरान वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह बैठक आगामी चुनाव के संबंध में होगी। श्री नड्डा हाल ही में यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के पहले यहां आए थे और श्री मोदी के प्रवास के दौरान भी उनके साथ थे। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हाल ही में यहां पर वरिष्ठ नेताओं की चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण बैठक ली है। राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव हैं और भाजपा इसमें विजय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपनी पूरी ताकत झोंक रही है।...////...