कोटा, 11 जून (संवाददाता) राजस्थान में कोटा के रानपुर थाना क्षेत्र में बारां-चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर आज तड़के एक जीप के बेकाबू होकर पुलिया की दीवार से टकराकर पलट जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दौसा जिले के लालसोट के पास के घाटा गांव निवासी एक ही परिवार के आपस में रिश्तेदार सात लोग पिछले महीने के अंत में भोपाल में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल) के किसी समारोह में वाटरप्रूफ टेंट लगाने गए थे। टेंट लगाने का काम पूरा करने के बाद यह लोग कल रात भोपाल से लालसोट के लिए रवाना हुए थे।...////...