08-May-2022 11:17 AM
1234641
शिवपुरी, 08 मई (AGENCY) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र में एक जीप के टायर फटने के बाद पलट जाने से उसमें सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार डबरा पिछोर के ग्राम बापूपुर के सुनील चौबे कल शाम अपनी बेटी का फलदान लेकर शिवपुरी में बृजेश शर्मा के घर आ रहे थे। फलदान में आने वाले व्यक्तियों को लेकर जो वाहन आ रहे थे, उसमें यह जीप भी शामिल थी, जिसका नरवर थाना क्षेत्र में टपकेश्वर मंदिर के पास टायर फट गया और यह दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी। दुर्घटना में रविशंकर, विनीत और उपदेश श्रीवास्तव की मृत्यु हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।...////...