जीतू पटवारी ने राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार की घोषणा की
07-Mar-2022 01:31 PM 1234743
भोपाल, 07 मार्च (AGENCY) कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने आज से प्रारंभ हो रहे बजट सत्र की शुरूआत में राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार की घोषणा की है। श्री पटवारी ने ट्वीट के जरिए यह घोषणा करते हुए एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने राज्य की कथित समस्याओं का जिक्र करते हुए लिखा है, बेलगाम नौकरशाही, किसान भी हुआ शोषित, घर घर पहुंची सस्ती शराब, सबसे ज्यादा गौहत्याएं मप्र में, जन जन काे बना दिया कर्जदार। शिवराज सिंह चौहान जी, जन/ प्रदेश हित में मैं राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहा हूं। क्योंकि चिर निद्रा में सोई भाजपा सरकार को जगाना जरूरी है। श्री पटवारी ने दूरभाष पर यूनीवार्ता से चर्चा में कहा कि राज्य में शराब की 3500 नयी दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया है, जो जनहित में नहीं है। इसके अलावा राज्य कोषालय पर कर्ज समेत अनेक समस्याएं हैं। इन सबके चलते उन्होंने अभिभाषण के बहिष्कार का निर्णय लिया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि यह निर्णय उनका स्वयं का है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^