22-Jul-2023 11:38 PM
1234651
ग्वालियर, 22 जुलाई (संवाददाता) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेताओं द्वारा उन पर किए गए जुबानी हमलों पर पलटवार करते हुए आज कहा कि जिसे जो कहना है, कहने दाे, मुझे किसी को कोई प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है। श्री सिंधिया यहां रोजगार मेला के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा में कल श्रीमती वाड्रा और अन्य कांग्रेसी नेताओं द्वारा उन पर किए ज़ुबानी हमले के सवाल के जवाब में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इतिहास का एक पन्ना नहीं पढ़ा, उनको जो कहना है कहने दो, मेरा सोच, मेरे कर्म, मेरी विचारधारा, मेरे परिवार की सोच ग्वालियर के प्रति समर्पित है, संभाग के प्रति समर्पित है, मध्यप्रदेश के समृद्धि प्रति समर्पित है और देश के प्रति समर्पित है।...////...