भोपाल, 24 मार्च (संवाददाता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि जैसी भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से उम्मीद थी, वैसा ही हुआ। श्री सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि जैसी भाजपा-संघ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद थी कि वे मोदी-अदाणी संबंधों पर श्री गांधी को संसद में बोलने नहीं देंगे, वही हुआ। उन्होंने कहा कि श्री गांधी के चार साल पुराने बयान पर उनकी संसद की सदस्यता समाप्त कर दी। लोकतंत्र के मंदिर में नहीं बोलने दोगे, तो जनता की अदालत में जाएंगे।...////...