जयपुर, 16 मई (वार्ता ) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने आज यहां मुलाकात की। इस दौरान डॉ. जोशी को डॉ. पूनियां ने भगवान गणेशजी की मूर्ति और पुस्तक भेंट की। डॉ. पूनियां की डा जोशी के घर पर राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के साथ भी मुलाकात हुई। डा पूनियां की डा जोशी एवं श्री सिंह के साथ यह शिष्टाचार मुलाकात थी। इसके बाद डॉ. पूनियां ने ट्वीट में कहा कि अपनी बेबाक़ी, ज़िंदादिली और हास्यबोध के लिए जाने जाने वाले पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह से डॉ. जोशी के घर चाय पर मुलाक़ात हुई और इनसे मिलना हमेशा सुखद रहता है।...////...