जयपुर 09 दिसंबर (संवाददाता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू है और यह उसका पतन का कारण बनता जा रहा है। श्री जोशी ने शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने झारखंड में कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के आवास पर मिले करोड़ों रुपए का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में पैसों का ढेर लगा हैं और श्री साहू के आवास पर मिले करोड़ों रुपए इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि नोटो का ऐसा जखीरा मिला है कि नोट गिनने वाली मशीन भी नोट गिनते गिनते खराब हो गई और थैले कम पड़ जाने पर नोटों को बोरों में भरकर ले जाना पड़ा है। यह है कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान।...////...