जयपुर, 13 नवम्बर (संवाददाता) राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध बागी होकर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेसजनों को पार्टी ने एक और मौका देते हुए पत्र जारी कर चेतावनी दी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने ऐसे प्रत्याशियों को पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में आने के लिए एक और मौका देते हुए पत्र जारी कर चेतावनी दी है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा जिस अधिकृत प्रत्याशी को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है सभी बागी प्रत्याशी चुनाव से रिटायर होने की घोषणा कर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को समर्थन प्रदान करते हुए पार्टी के पक्ष में प्रचार के लिए शामिल होकर प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान प्रदान करें।...////...