अजमेर 20 अक्टूबर (संवाददाता) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी सदस्य (सी.डब्ल्यू.सी.) एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस जल्दबाजी एवं हड़बड़ाहट में फैसला नहीं लेती , सर्वे के आधार पर ही चुनाव जीतने वाले को उम्मीदवार बनाया जायेगा। श्री हुड्डा आज राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर आये। उन्होंने जाट विश्राम स्थली पर स्व. नाथूराम मिर्धा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि केन्द्रीय चुनाव समिति सुझबूझ के साथ उम्मीदवारों का चयन का काम कर रही है। राजस्थान के लिये सूची जल्द जारी होगी।...////...