भोपाल, 14 दिसंबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों ने आज यहां अपना नेता चुनने का अधिकार पार्टी हाईकमान को सौंपते हुए इस संबंध में एक पंक्ति का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया। कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, विधानसभा चुनाव स्क्रूटिनी कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में संपन्न बैठक में विधायकों ने एक पंक्ति के प्रस्ताव को पारित किया। अब प्रदेश कांग्रेस विधायक दल का नेता पार्टी हाईकमान तय करेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ छिंदवाड़ा में होने के कारण इस बैठक में उपस्थित नहीं हो सके।...////...