05-Feb-2022 05:00 PM
1234649
सीकर 05 फरवरी (AGENCY) राजस्थान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज बताया कि कांग्रेस ने छह और सात फरवरी को जयपुर में दो दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है।
श्री डोटासरा ने आज यहां पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर दिल्ली रोड स्थित एक होटल में रखा गया है जिसमें पार्टी के समस्त विधायक एवं उसके समर्थित सभी विधायक भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी इसमें भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि पार्टी और संगठन की मजबूती और राज्य में सुशासन दे रही कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं को गांव गांव एवं ढाणी ढाणी तक कैसे पहुंचाये और इनका लाभ कैसे मिले , इस पर विचार विमर्श किया जायेगा।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के गत आठ सालों में किसान विरोधी एवं उनकी गलत नीतियों के कारण महंगाई एवं बेरोजगारी बढ़ रही है और उससे कोई वर्ग खुश नहीं है। नेशनल मीडिया चाहते हुए भी बातें बता नहीं पा रहा है, कोई डर या भय है, ऐसे में प्रदेश कांग्रेस ने तय किया गया है कि दो दिन का चिंतन शिविर आयोजित किया जाये ।
श्री डोटासरा ने बताया कि मोदी सरकार की इन गलत नीतियों के बारे में जनता को अवगत कराने और कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों का लोगों तक कैसे प्रचार प्रसार किया जा सके। इन सब पर चिंतन शिविर में चर्चा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पहले विधायकों एवं बाद में पार्टी नेताओं के साथ चर्चा कर सब मिलकर वर्ष 2023 में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने एवं इसके बाद वर्ष 2024 में मोदी सरकार का सूपड़ा साफ करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में बजट से पहले कांग्रेस एवं प्रदेश कांग्रेस के सदस्यों के साथ चर्चा करके एक प्रस्ताव पास किया जाएगा कि सरकार बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखें।...////...