19-Feb-2022 11:28 PM
1234632
जयपुर 19 फरवरी (AGENCY) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कांग्रेस के अधिवेशन में दिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस के अधिवेशन की विफलता और कांग्रेस सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी इससे स्पष्ट होती है कि 1350 की क्षमता के हॉल में 600 लोगों के होने का मतलब है कि कांग्रेस के लोग ही मुख्यमंत्री को नहीं सुनना चाहते।
डा पूनियां ने आज रात बयान जारी कर यह बात कही। उन्होंने कहा क्योंकि वह जनता और कार्यकर्ताओं को झूठे वादों और रटे रटाये भाषणों से बोर करते हैंl
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिवेशन में कांग्रेस के विधायकों, नेताओं की उदासीनता व असंतोष खुलकर दिखा, विकास कार्य ठप होने व अन्य जनहित के कार्य नहीं होने से इनके नेता व कार्यकर्ता उदासीन और असंतुष्ट भी हैं। उन्होंने कहा कि तीन साल से राजनीतिक नियुक्तियां नहीं होने से नाराजगी विधायकों में स्पष्ट तौर पर दिखी, कांग्रेस के खिलाफ पूरे प्रदेश में एंटी इनकंबेंसी का माहौल होने के कारण आलाकमान भी श्री गहलोत को गंभीरता से नहीं ले रहा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में कांग्रेस के पास मिनी बस लायक सवारी भी नहीं बचेंगी, क्योंकि जनविरोधी और वादाखिलाफी कांग्रेस सरकार को प्रदेश का किसान और युवा हमेशा के लिए उखाड़ फेंकने को अभी से आक्रोशित है ।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर बार-बार झूठे आरोप लगाकर श्री गहलोत अपनी सरकार की विफलताओं से ध्यान हटाने की विफल कोशिश करते हैं और उनकी कोशिश रहती है कि केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं में रोड़ा अटका जाए, जो वह करते हैं, और केंद्र की योजनाओं के नाम बदलकर स्वयं झूठा क्रेडिट लेते हैं।...////...