अलवर 22 नवम्बर (संवाददाता) राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि जो काम सत्ता में आते ही करने चाहिए थे वह चुनाव के वक्त किया जा रहे हैं और वह भी इस तरीके से किया जा रहे हैं कि जिसमें खुद के लोगों का ही फायदा हो रहा है। श्रीमती राजे ने आज यहां कंपनी बाग में भाजपा प्रत्याशी संजय शर्मा के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तो राजस्थान में काफी विकास के कार्य किया। कांग्रेस सरकार आई इन्होंने बंद कर दिए। जनता क्या चाहती है उसको समझाना पड़ेगा किसी भी काम को ठोपने से काम नहीं चलता। बिजली समस्या के बारे में उन्होंने कहा .. मैं जहां भी गई हूं बिजली समस्या ही मिली है। मुफ्त की बिजली तो जब मिले जब सरकार के पास बिजली हो, हमने जब सत्ता छोड़ी थी जब 10000 करोड़ का कर्ज था लेकिन आज हालात यह हैं कि बिजली कंपनियों पर 95000 करोड़ के कर्ज दबी हुई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार गिरने का जब घटनाक्रम चल रहा था जब यह होटल में ऐश कर रहे थे और यह पैसा उसी में काम आया। यह काम करते नहीं बात बड़ी-बड़ी करते हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने से सत्ता नहीं चलती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस कार्यकाल में प्रदेश इतना भ्रष्टाचार किया है कि आज आमजन दुखी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने ईआरसीपी योजना तैयार की। जिससे अलवर जिला सहित 13 जिले जुड़ते है। हम चाहते थे की चंबल का पानी अलवर में आए। अलवर में जो पानी की मुसीबत है कंपनियों को पानी नहीं मिल पा रहा। उससे वह सही होता बचा हुआ पानी सिंचाई के काम आता। ईआरसीपी की बहुत बड़ी कल्पना हमने की लेकिन कांग्रेस सरकार ने राजनीति के चलते उसे अटका के छोड़ दिया। मुख्यमंत्री ने इसमें राजनीति की है।...////...