14-Nov-2023 08:27 PM
1234658
छिंदवाड़ा, 14 नवंबर (संवाददाता) केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबी हटाओ का नारा देने वाली कांग्रेस के शासनकाल के दौरान देश और प्रदेश की गरीब जनता की गरीबी तो नही हटी, लेकिन कांग्रेस नेताओं की गरीबी जरूर दूर हो गयी है। श्री गडकरी ने जिले के परासिया विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी ज्योति डहेरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सौंसर विधानसभा क्षेत्र में भी पार्टी प्रत्याशी नानाभाऊ मोहोड़ के समर्थन में जनसभा किया। श्री गडकरी ने एक वाकया सुनाते हुए वर्ष 2003 के पहले कांग्रेस शासनकाल में प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में कोल माइंस चल रही है। दो और कोल माइंस यहां शुरू होने वाली हैं, जिसके जरिए युवाओं को रोजगार मिलेगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। नई खुलने वाली कोल माइंस से लोगों को रोजगार मिलेगा, लोगों के हाथ में पैसा आएगा। गांव के किराने की दुकान की बिक्री बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था गतिमान रहेगी। भाजपा की डबल इंजन की सरकार हर हाथ को काम और हर खेत को सिंचाई के पानी के साथ हर घर में नल से जल पहुंचाने के कार्य में लगी है। मध्यप्रदेश को बीमारू से विकसित राज्य बनाने में भाजपा की राज्य सरकार के साथ केंद्र की नरेंद्र मोदी जी सरकार का बहुत बड़ा योगदान है। डबल इंजन की सरकार में मध्यप्रदेश विकसित राज्य बना है। श्री गडकरी ने कहा कि श्री कमलनाथ के केंद्र में मंत्री रहते हुए छिंदवाड़ा की सड़कें बहुत खराब थीं। छिंदवाड़ा से नागपुर पहुंचने में पांच घंटे लगते थे। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने चमचमाती हुई सड़कों का निर्माण कराया है। अब छिंदवाड़ा से तीन घंटे में लोग नागपुर पहुंच जाते हैं। आप भाजपा प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देकर विजयी बनाएं, वे छिंदवाड़ा से नागपुर तक ब्रॉडगेज मेट्रो चलाने का प्रयास करेंगे। मेट्रो 140 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी, जिससे कम समय में छिंदवाड़ा से नागपुर पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आज वे यहां यह विश्वास दिलाने आए हैं कि आप भाजपा प्रत्याशियों को जिताएंगे तो आपके क्षेत्र का विकास होगा और समृद्धि आएगी, क्योंकि विकास सिर्फ भाजपा ही करती है।...////...