अलवर 01 नवंबर (संवाददाता) उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर राजस्थान के गौरवशाली परंपराओं को नष्ट करने का काम करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने प्रदेश की धरती को कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। योगी आदित्यनाथ बुधवार को अलवर जिले के तिजारा में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं सांसद बालकनाथ के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरती भक्ति और शक्ति का संगम है राजस्थान के गौरव और परंपराओं और विरासत की यहां अनुभूति होती है लेकिन राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को कांग्रेस कलंकित करने का काम कर रही है और राजस्थान की धरती को कलंकित करने में उसने कोई कसर नहीं छोड़ी।...////...