अजमेर 29 मई (संवाददाता) राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में कांग्रेस राज में अनुसूचित जाति के लोगों के साथ अनाचार एवं अत्याचार हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अजमेर संभाग स्तरीय विशाल आमसभा को को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने के लिये अजमेर में कैम्प कर रहे श्री राठौड़ ने आज यहां अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों एवं सभांग से जुडे़ मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने ही श्री मोदी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण और उत्थान के काम किये है।...////...