अलवर 12 अगस्त (संवाददाता) पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि उनके संगठन में कोई मनमुटाव नहीं है एक परिवार में छोटी मोटी बातें तो चलती रहती हैं। श्री सिंह ने यह बात शुक्रवार को आईएमए हॉल में हुए कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में कही। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आरोप लगाया था कि हम ट्रांसफर के लिए परेशान होते हैं लेकिन ट्रांसफर नहीं होता। आरएसएस शाखा में जाने वाले लोगों के काम हो जाते हैं लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नहीं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस एक परिवार है। हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है। काम अच्छा हो रहा है या बेकार हो रहा है यह फीड बैक कार्यकर्ताओं से ही मिलता है और यह आपसी मामला है।...////...