22-Oct-2023 07:29 PM
1234658
दतिया, 22 अक्टूबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के दतिया से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस विकास से ध्यान भटकाने के लिए भ्रम फैल रही है। डॉ मिश्रा ने यहां एक विशाल जुलूस निकाला, जिसका जगह-जगह स्वागत किया। इससे पूर्व उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के दतिया के प्रत्याशी और अन्य कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे विकास से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भ्रम फैल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता बनी बनाई सरकार नही चला पाए, क्या अब हम इन्हें सरकार बनाने देंगे। यह लोग केवल भ्रम फैलाने कि राजनीति करते हैं, जिससे आपका ध्यान विकास से हट जाए। डॉ. मिश्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती पर निशाना साधते हुए कहा कि कल से लोगों के पास फोन आ रहे है चंदा मांगने के लिए हमारी सरकार आएगी तो आपके सारे काम होंगे उनको धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में 15 महीने की सरकार थी तब जनता के लिए इन्होंने क्या किया। डॉ. मिश्रा ने कहा कि जब भी वोट डालने बूथ पर जाओ तो अपने साथ अपने पड़ोसी को भी ले जाना और उससे भाजपा के लिए भी वोट डलवाना। क्योंकि आप कमल का बटन दबायोगे तो सीमा पर सेना का हाथ मजबूत होगा। कश्मीर में हमारा झंडा लहराएगा। उन्होंने कहा कि कमल का बटन गरीब के हर घर में चूल्हा जलने की गारंटी है। कमल का बटन राम मंदिर बनने की गारंटी है। कलम का बटन लाड़ली बहनों की सुरक्षा की गारंटी है। उन्होंने कहा कि कहा कि चुनाव में सिर्फ 25 दिन बचे है। वे माई कि सौगन्ध खाते हैं कि आप मुझे सिर्फ 25 दिन का साथ दो वे आपके लिए 5 साल अपने प्राण लगा देंगे, आपके सपनो का दतिया देंगे। वे वचन देते हैं दतिया में विकास का राज कायम है कायम रहेगा। शांति और सौहार्द का राज कायम रहेगा।...////...