भरतपुर 07 मार्च (संवाददाता) राजस्थान में भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 123 पर कार की टक्कर से बाइक पर सवार नानकपुर निवासी तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तरप्रदेश-राजस्थान सीमा स्थित भरतपुर की घाटोली पुलिस चौकी से आगे जियो पेट्रोल पंप के पास एक कार इन युवको की बाइक को टक्कर मारने के बाद उन्हें करीब 100 मीटर तक घसीट कर ले गई जिससे तीनो युवको के चिथड़े उड़ गये। हादसे में बाइक एवं कार भी पूरी तरह तहसनहस हो गई।...////...