मुरैना, 15 अक्टूबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र में आज एक कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर काे टक्कर मार दी, जिससे सड़क सुधार में लगे तीन मजदूरों की मौत हो गयी और कार सवार दंपति घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए समीप के अस्पताल ले जाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नूराबाद टेकरी के समीप सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर से कार टकरा गयी, जिससे राजमार्ग पर सड़क सुधार का कार्य कर रहे तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि हादसे में कार चालक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिये समीप के अस्पताल भेजा गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।...////...