भोपाल, 15 जुलाई (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल से शुरु होने वाले विकास पर्व के लिए आज सभी मंत्रियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय, समत्व भवन से आगामी 16 जुलाई से 14 अगस्त तक मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में मनाए जाने वाले विकास पर्व की तैयारियों के संबंध में समस्त मंत्रीगणों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक की।...////...