भोपाल, 24 अक्टूबर (संवाददाता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व विजयादशमी की सभी मध्यप्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्री कमलनाथ ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि आज दशहरे के इस शुभ अवसर पर आइए, मिलकर हम सब सच्चाई का साथ दें और अपने मध्यप्रदेश से भ्रष्टाचार, अत्याचार, महंगाई, बेरोज़गारी और कुपोषण के कुशासन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। मुझे पूरा विश्वास है कि सच्चाई की जीत होगी।...////...