उदयपुर 02 जनवरी (संवाददाता) मरु पर्यावरण संरक्षण संस्थान (डेको) एवं महिला पीजी महाविद्यालय जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2023 का लाइफ टाइम मरू रत्न पुरस्कार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा और भीलवाड़ा के अमित शर्मा को प्रदान किया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. एस एल हर्ष ने बताया कि यह सम्मान समारोह 13 जनवरी को जोधपुर के महिला पी जी महाविद्यालय स्थित एस एन जोधावत ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। डॉ. हर्ष ने बताया कि इस अवसर पर लाइफटाइम पुरस्कार के अलावा 12 मरू रत्न भी दिया जायेंगे।...////...