भरतपुर 29 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान के डीग जिले में कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के झेंझपुरी गांव के पास आज एक कंटेनर और ट्रेक्टर ट्रॉली के बीच हुई टक्कर की चपेट में एक स्कूटी फंस जाने कंटेनर चालक सहित चार व्यक्तियों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंटेनर और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच हुई टक्कर की चपेट में एक स्कूटी के फंस जाने से हुए इस हादसे में हरियाणा में तलम्बा थाना नूंह के रहने वाले स्कूटी सवार डॉक्टर उनकी पत्नी और साली के साथ कंटेनर ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।...////...